HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. PM Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले 600 तोहफों की हो रही नीलामी; जानें कैसे ले पाएंगे हिस्सा और कितने की लगेगी बोली

PM Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले 600 तोहफों की हो रही नीलामी; जानें कैसे ले पाएंगे हिस्सा और कितने की लगेगी बोली

PM Modi Gifts Auction: पीएम नरेंद्र मोदी हर साल कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इस दौरान उन्हें स्मृति चिह्न समेत कई प्रकार लोग उपहार देते हैं। इसके अलावा, पीएम आवास पर उनसे मिलने वाला भी उन्हें कोई-कोई न गिफ्ट जरूर देते हैं। जिनकी संख्या साल भर में हजारों हो जाती हैं, और अब इन चीजों की नीलामी हो रही है। पीएम मोदी ने खुद लोगों से ई-ऑक्शन में भाग लेने की अपील की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi Gifts Auction: पीएम नरेंद्र मोदी हर साल कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इस दौरान उन्हें स्मृति चिह्न समेत कई प्रकार लोग उपहार देते हैं। इसके अलावा, पीएम आवास पर उनसे मिलने वाला भी उन्हें कोई-कोई न गिफ्ट जरूर देते हैं। जिनकी संख्या साल भर में हजारों हो जाती हैं, और अब इन चीजों की नीलामी हो रही है। पीएम मोदी ने खुद लोगों से ई-ऑक्शन में भाग लेने की अपील की है।

पढ़ें :- Maharashtra Politics: भाजपा ने एकनाथ शिंदे को केंद्र में भेजने की कर ली तैयारी! बेटे को मिल सकता है डिप्टी सीएम पद

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी को मिले जिन तोहफों की नीलामी की जा रही है, उनमें पैरालिंपिक मेडल विजेताओं की ओर से मिले तोहफे और अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति या रेप्लिका समेत करीब 600 चीजें शामिल हैं। इन चीजों की नीलामी 17 सितंबर से शुरू हुई है, और 2 अक्टूबर, बुधवार तक जारी रहेगी। पीएम मोदी ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “हर साल मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं। नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाएं जो आपको दिलचस्प लगते हैं।”

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

इससे पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 16 सितंबर को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में, प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्न की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसके बाद में उन्होंने बताया कि इन तोहफों की नीलामी के लिए बेस प्राइस एक सरकारी समिति तय करती है। इन चीजों की कीमतें न्यूनतम 600 रुपये से लेकर अधिकतम 8.26 लाख रुपये तक होती हैं।

इन तोहफों का बेस प्राइस ज्यादा

पीएम मोदी को मिले राम मंदिर की एक प्रतिकृति का नीलामी में बेस प्राइस 5.50 लाख रुपये, मोर की मूर्ति का बेस प्राइस 3.30 लाख रुपये है। राम दरबार की एक मूर्ति का बेस प्राइस 2.76 लाख रुपये है। चांदी की वीणा का बेस प्राइस 1.65 लाख रुपये है। इसके अलावा, ज्यादा बेस प्राइस वाली चीजों में पैरालिंपिक ब्रांज मेडल विजेता नित्या श्री सिवन व सुकांत कदम के बैडमिंटन रैकेट और सिल्वर मेडलिस्ट योगेश खातुनिया के ‘डिस्कस’ शामिल है। जिनका नीलामी के लिए बेस प्राइस लगभग 5.50 लाख रुपये है।

पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह और सिमरन शर्मा तथा सिल्वर मेडल विजेता निशाद कुमार की ओर से भेंट किए गए जूतों के अलावा सिल्वर मेडल विजेता शरद कुमार की हस्ताक्षरित टोपी का आधार मूल्य 2.86 लाख रुपये के आसपास रखा गया है। वहीं, सबसे कम बेस प्राइस वाले तोहफों में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये रखी गई है।

नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी

नीलामी में भाग https://pmmementos.gov.in/ वेबसाट पर रजिस्टर करना होगा। नए यूजर मोबाइल नंबर, ई-मेल जैसी जानकारी की मदद से साइन अप कर सकते हैं। जिसके बाद पसंदीदा चीजों को कार्ट में जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, ममेंटोज को राजधानी दिल्ली स्थित जयपुर हाउस में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक देखा जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...