HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी के ‘X’ पर 100 मिलियन फॉलोअर्स: सीएम योगी ने दी बधाई

पीएम मोदी के ‘X’ पर 100 मिलियन फॉलोअर्स: सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या समाज के हर वर्ग के मध्य उनकी लोकप्रियता, विश्वसनीयता और स्वीकार्यता की एक झांकी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पीएम मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अटूट जन विश्वास और अपार लोक समर्थन को व्यक्त करती इस आत्मीय पूंजी के लिए हार्दिक बधाई प्रधानमंत्री जी!

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या समाज के हर वर्ग के मध्य उनकी लोकप्रियता, विश्वसनीयता और स्वीकार्यता की एक झांकी है।

निःसंदेह आपके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और लोकनिष्ठ कार्यशैली ने कोटि-कोटि जनों की भावनाओं को स्पर्श किया है। आमजन से आपका सीधा संवाद उनके जीवन में सकारात्मक और व्यापक परिवर्तन का माध्यम बना है। अटूट जन विश्वास और अपार लोक समर्थन को व्यक्त करती इस आत्मीय पूंजी के लिए हार्दिक बधाई प्रधानमंत्री जी!

बता दें कि, पीएम मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (38.1 मिलियन), दुबई के शाह शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन) जैसे अन्य विश्व नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है।

 

पढ़ें :- UP News: बस और मैक्स पिकअप की टक्कर, 11 लोगों की मौत, सीएम ने घटना पर जताया दुख
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...