HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pm Modi: रूस के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Pm Modi: रूस के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस का दौरे पर जाएंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस का दौरे पर जाएंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में किया जा रहा है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स सदस्यीय देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। पीएम मोदी इससे पहले जुलाई में भी रूस का दौरा कर चुके हैं।

पढ़ें :- RSS के 100वें वर्ष में प्रवेश पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कहा- संघ देश की सेवा में है समर्पित

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को रूस दौरे पर गए थे। वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन को आयोजित करने के लिए रूस पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के साथ वार्ता की, जिसके दौरान व्यापार और रक्षा सौदों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से भी सम्मानित किया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...