1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

लोकसभा चुनाव-2024 के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी दौर जारी है। प्रधानमंत्री  मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi Road Show  : लोकसभा चुनाव-2024 के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी दौर जारी है। प्रधानमंत्री  मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी के बाहर से लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के आगमन पर मुस्लिम महिलाएं भी स्वागत करने पहुंची।

पढ़ें :- मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले के लिए सजा चौक बाजार, आस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

चकेरी एयरफोर्स एयरपोर्ट से हरजेंद्र नगर होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रामादेवी की ओर रवाना हो गया है। सभी विधायक, भाजपा नेता साथ में मौजूद रहे।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए हरजेंद्र नगर चौराहे पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा मंच लगाया गया है। इसमें विकास की उपलब्धियां को दर्शाया गया है। साथ ही, बच्चों ने विकसित भारत तस्वीर की झांकी भी लगाई है।

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। यह शाम 7 बजे तक चलेगा। सीएम योगी भी उनके साथ हैं। रोड शो गुमटी इलाके से शुरू हुआ और 1.8 किमी दूर खोया मंडी में खत्म होगा। पीएम का रोड शो जिस इलाके से गुजरेगा, वह सिख बहुल एरिया है।

कानपुर लोकसभा सीट से रमेश अवस्थी प्रत्याशी हैं। वहीं, अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी है। कानपुर, अकबरपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, इटावा में 13 मई को मतदान होना है। प्रधानमंत्री के रोड शो से इन सभी सीटों पर सीधा असर पड़ेगा।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...