77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ने मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा और महंगाई समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया। मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है, देश मणिपुर के लोगों के साथ है। समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।'
PM Modi Speech On 15 August 2023 : 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के मौके पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) और महंगाई समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया। मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है, देश मणिपुर के लोगों के साथ है। समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।’
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है, मणिपुर के लोगों ने कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उसको आगे बढ़ाए। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा। केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/DGrFjG70pA
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
महंगाई के मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी
स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरसक प्रयास किए। पिछले कालखंड की तुलना में हमें सफलता भी मिली है लेकिन हम इतने से संतोष नहीं मान सकते। मेरे देशवासियों पर महंगाई का बोझ कम से कम हो, इस दिशा में मुझे और भी कदम उठाने हैं और मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारजन जो शहरों में रहते हैं, किराए के मकान में रहते हैं, ऐसे अगर परिवारजन जो मकान बनाना चाहते हैं, जो बैंक से लोन मिलेगा उसके ब्याज के अंदर राहत देने का निर्णय किया है।
कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया है…लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है…कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। दूसरा, परिवारवाद ने हमारे देश को नोंच लिया है। इस परिवारवाद जिस तरह से देश को जकड़ के रखा है, इसने लोगों का हक छीना है। तीसरी बुराई तुष्टिकरण की है। इस तुष्टिकरण ने देश की मूलभूत चिंतन को, हमारे राष्ट्रीय चरित्र को दाग लगा दिए हैं। तहस-नहस कर दिया है। इसलिए हमें इन बुराइयों…भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के साथ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।