1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. पीएम मोदी आज एमपी को देंगे 6 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात

पीएम मोदी आज एमपी को देंगे 6 अमृत रेलवे स्टेशनों की सौगात

देश में कुल 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में मध्य प्रदेश के 6 अमृत स्टेशन शामिल हैं।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। भारतीय रेल के लिए आज दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों का वर्चुअली जुड़कर उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

देश में कुल 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में मध्य प्रदेश के 6 अमृत स्टेशन शामिल हैं। शाजापुर स्टेशन के साथ ही इसमें कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, सिवनी और ओरछा स्टेशन शामिल है। देश के ‘विकास का प्रवेश द्वार’ सिद्ध होने जा रहे ये सभी स्टेशन न सिर्फ यात्रियों को सुगम, सुरक्षित व आनंददायक यात्रा का अनुभव देंगे, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...