HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP ELECTION 2022: पीएम मोदी दिल्ली से 30 लाख से अधिक लोगों को वर्चुअली करेंगे संबोधित

UP ELECTION 2022: पीएम मोदी दिल्ली से 30 लाख से अधिक लोगों को वर्चुअली करेंगे संबोधित

आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार अब बेहद तेज कर दिया है। कोरोना की देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों और रोड शो पर पाबंदी लगा दिया हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP ELECTION 2022:  आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार अब बेहद तेज कर दिया है। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों और रोड शो पर पाबंदी लगा दिया हैं। इस को ध्यान में रखते हुए  भाजपा ने वर्चुअल रैली के जरिए एक साथ लाखों मतदाताओं तक पहुंचने का इंतजाम किया है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर 1:30 बजे  पश्चिमी यूपी की 21 सीटों के मतदाताओं से पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी दिल्ली में रहकर ही 30 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्टी ने इसके लिए दिल्ली से लखनऊ तक हाईटेक व्यवस्था की है। पीएम मोदी पश्चिमी यूपी की 5 जिलों की 21 सीटों को ध्यान में रखकर यह प्रचार करेंगे। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के वोटर्स को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इन 5 जिलों के 98 मंडल में रैली का लाइव प्रसारण किया जाएगा। हर जगह 500 लोगों के बैठने का इंतजाम है। 98 जगहों पर करीब 50 हजार लोग बैठकर पीएम मोदी को सुनेंगे और LED पर उन्हें देखेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...