PM Narendra Modi at RSS event: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हेडक्वार्टर पहुंचे। वह पीएम बनने के बाद पहली बार आरएसएस हेडक्वार्टर (RSS Headquarters) पहुंचे हैं। इस दौरे के बीच आरएसएस के नेता शेषाद्रि चारी (RSS leader Seshadri Chari) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और भाजपा के बीच कोई मतभेद नहीं है। पीएम मोदी संघ के मुद्दों को आगे बढ़ाएंगे।
PM Narendra Modi at RSS event: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हेडक्वार्टर पहुंचे। वह पीएम बनने के बाद पहली बार आरएसएस हेडक्वार्टर (RSS Headquarters) पहुंचे हैं। इस दौरे के बीच आरएसएस के नेता शेषाद्रि चारी (RSS leader Seshadri Chari) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और भाजपा के बीच कोई मतभेद नहीं है। पीएम मोदी संघ के मुद्दों को आगे बढ़ाएंगे।
एक मीडिया हाउस की खबर के अनुसार, आरएसएस के नेता शेषाद्रि चारी (RSS leader Seshadri Chari) ने कहा, ‘जो लोग संघ (RSS) और भाजपा के बारे में कुछ नहीं जानते वही लोग कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस के बीच मतभेद हैं। जो लोग इन झूठी बातों को फैलाते हैं वे अपनी राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां आ रहे हैं। यह एक बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दौरा है। यह आरएसएस के 100 वर्षों का उत्सव है। इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।’
शेषाद्रि चारी ने आगे कहा, ‘संघ (RSS) के पास देश के मुद्दों पर बहुत सारी राय है। इन मुद्दों को पीएम मोदी आगे बढ़ाएंगे। वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। सरकार का काम भारत को एक मजबूत देश बनाना है। एक विकसित भारत बनाना है।’ बता दें कि पीएम मोदी ने नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। इसके उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।
स्मृति मंदिर के बाद पीएम मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि (Deekshbhoomi) का दौरा किया। यह वह स्थान जहां डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। प्रधानमंत्री ने महात्मा बुद्ध की पूजा की। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।