1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी का बड़ा बयान, न्यायिक प्रक्रिया में स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने की जरूरत

जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी का बड़ा बयान, न्यायिक प्रक्रिया में स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने की जरूरत

दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस सम्मेलन शुरू हो गया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी पर काफी जोर दिया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस सम्मेलन शुरू हो गया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी पर काफी जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है और साथ ही बुनियादी सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है।

पढ़ें :- Manipur Violence Again : मणिपुर में देर रात भड़की हिंसा, उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद

बताया जा रहा है कि कोर्ट में वैकेंसी भरने की प्रोसेस चल रही है। जबकि न्यायपालिका की भूमिका संविधान के संरक्षक के रूप में है। कहा जा रहा है कि ये सम्मेलन सरकार और न्यायपालिका के बीच एक तरह से पुल माना जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना मौजूद हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...