गुजरात के वलसाड चुनाव जनसभा को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद की गरिमा और गंभीरता को आधार बनाकर बहकी-बहकी बातें करते हैं।
वलसाड। गुजरात के वलसाड चुनाव जनसभा को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद की गरिमा और गंभीरता को आधार बनाकर बहकी-बहकी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सोचते हैं कि वे प्रधानमंत्री हैं तो जनता उनकी फिजूल की बातों को सच मान लेगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे न्याय पत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कॉन्फिडेंस हिल गया है। वे घबरा गए हैं। हम कह रहे हैं कि हम न्याय दिलाएंगे और वे लोगों को डरा रहे हैं।
LIVE: Public meeting in Valsad, Gujarat. https://t.co/8l1zEwyU4g
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 27, 2024
उन्होंने कहा कि हद से ज्यादा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट देश की जनता के साथ अन्याय है। इस अन्याय को देखते हुए कांग्रेस पार्टी न्याय पत्र लाई है ताकि जनता को न्याय मिले- युवाओं को 30 लाख नौकरी, महिलाओं को नौकरियों में 50% हिस्सेदारी, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख, किसानों को MSP, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को जनसंख्या के मुताबिक हिस्सेदारी। प्रियंका गांधी ने कहा कि देश भर में कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर जबरदस्त उत्साह है और जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।