HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. ममता के CAA लागू न होने देने वाले बयान पर PM मोदी की दो टूक, बोले- ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं…

ममता के CAA लागू न होने देने वाले बयान पर PM मोदी की दो टूक, बोले- ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं…

PM Narendra Modi on CAA : लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच सीएए का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। ममता के सीएए (CAA) लागू नहीं होने देंगे, वाले बयान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi on CAA : लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच सीएए का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है। ममता के सीएए (CAA) लागू नहीं होने देंगे, वाले बयान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

पढ़ें :- मणिपुर हिंसा के एक साल पूरे, पर सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी वहां आज तक नहीं गए : कांग्रेस

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) कह रही हैं कि वह सीएए (CAA) लागू नहीं होने देंगी। आप इसे कैसे देखते हैं? इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जो भारत के संविधान और संघीय ढांचे को जानता है, और जो जानता है कि किसके अधिकार क्षेत्र में क्या है, वह कभी ऐसी बातें नहीं कहेगा। क्योंकि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मोदी किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो वह ऐसी बातें नहीं कर सकते। केंद्र सरकार और राज्य सरकार वही करेगी जो भी उसके दायरे में होगा। लेकिन लोगों को मूर्ख बनाना आजकल एक चलन है, उन्हें अंधेरे में रखना। तभी तो कुछ भी बोलते रहते हैं।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...