प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की है। अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा है। इस दौरान ईडी के अधिकारी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker) के घर तक भी पहुंचे। न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ईडी (ED ) की इस कार्रवाई की जानकारी दी है।
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की है। अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा है। इस दौरान ईडी के अधिकारी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker) के घर तक भी पहुंचे। न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ईडी (ED ) की इस कार्रवाई की जानकारी दी है।
बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून ( PMLA ) के अंतर्गत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।