HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हल्द्वानी में हिंसा के उपद्रवियों को चिन्हित कर पुलिस की कार्रवाई जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

हल्द्वानी में हिंसा के उपद्रवियों को चिन्हित कर पुलिस की कार्रवाई जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मलिक को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी का कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मलिक को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी का कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम

वहीं, पुलिस इस हिंसा के बाद से लगातार उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। कहा जा रहा है कि अभी तक पुलिस ने करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक का नाम सामने आने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

उधर, हिंसा के बाद वहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। इसके साथ ही अब वहां पर स्थिति समान्य हो गयी है। इंटरनेट सुविधा को आज बहाल कर दिया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...