Hathras Stampede: हाथरस में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे के गुनाहगारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 7 टीमें गठित की हैं। वहीं, हादसे के मुख्य आरोपी सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश जारी है। इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जोकि सेवादार बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार सेवादारों से पूछताछ कर रही है।
Hathras Stampede: हाथरस में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे के गुनाहगारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 7 टीमें गठित की हैं। वहीं, हादसे के मुख्य आरोपी सेवादार देवप्रकाश मधुकर (Devprakash Madhukar) की तलाश जारी है। इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जोकि सेवादार बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार सेवादारों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौतें हुईं है। योगी सरकार (Yogi Government) ने हाथरस भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। तीन सदस्यीय इस आयोग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय, अपर मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस हेमंत राव और डीजी अभियोजन व मुख्य राज्य सूचना आयुक्त रहे सेवानिवृत्त आईपीएस भावेश कुमार शामिल हैं।
हाथरस में भगदड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में जनहित याचिकाएं (PIL) दाखिल की गई हैं। जिनमें इस सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में 5 सदस्यों की एक्सपर्ट कमिटी से जांच की मांग की गई है।