HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी। नकली कोरोना वैक्सीन और कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

वाराणसी। नकली कोरोना वैक्सीन और कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

कोरोना की नकली वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट  (Fake Vaccine and Fake Covid Testing Kit) तैयार करने वाले गिरोह का पुलिस ने फंड़ाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि आरोपायों के पास से करीब चार करोड़ की नकली Vaccine को बरामद किया गया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

वाराणसी। कोरोना की नकली वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट  (Fake Vaccine and Fake Covid Testing Kit) तैयार करने वाले गिरोह का पुलिस ने फंड़ाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि आरोपायों के पास से करीब चार करोड़ की नकली Vaccine को बरामद किया गया है।

पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही

बता दें कि वाराणसी में कोरोना की fake coveshield, Vaccine and Fake Covid Testing Kit)तैयार करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर दिया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किया है। जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गौरतलब है कि यह वैक्सीन कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था। जिसकी सूचना एसटीएफ टीम को लगातार कई दिनों से मिल रही थी। उसके आधार पर एसटीएफ टीम ने लंका थाना के रोहित नगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में छापा मारा। वहां मौके पर मौजूद कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिनकी पहचान सिद्दीगिरी बाग निवासी राकेश थवानी, पठानी टोला चौक निवासी संदीप शर्मा, मालवीय नगर (नई दिल्ली) निवासी लक्ष्य जावा, नागपुर रसड़ा (बलिया) निवासी शमशेर और बौलिया लहरतारा निवासी अरुणेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था।

पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...