HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों ने किया मोबाइल का इस्तेमाल, तो खैर नहीं होगी कार्रवाई

ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों ने किया मोबाइल का इस्तेमाल, तो खैर नहीं होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारी और जवान ड्यूटी के दौरान अक्सर मोबाइल या टैब करते रहते हैं। यह पुलिस विभाग के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए बिहार के पुलिस महानिदेशक डीजीपी एसके सिंघल ने बुधवार को बड़ा फरमान जारी किया है। डीजीपी के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और जवान मोबाइल या टैब का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। पुलिस अधिकारी और जवान ड्यूटी के दौरान अक्सर मोबाइल या टैब करते रहते हैं। यह पुलिस विभाग के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल ने बुधवार को बड़ा फरमान जारी किया है। डीजीपी के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और जवान मोबाइल या टैब का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करेंगे। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना

पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। डीजीपी एसके सिंघल ने बीते दिन यह आदेश जारी किया है। आदेश का उल्लंघन अनुशासनहीनता मानी जाएगी।  पुलिस मुख्यालय का मानना है कि यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। लिहाजा इस आदेश को सख्ती से पालन करना है। बता दें कि सूबे में कई पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान फोन इस्तेमाल करते हुए देखा जा रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है।

शिकायत मिलने के बाद आदेश जारी

आदेश के मुताबिक, कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों की ओर से बेवजह मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।  मोबाइल का अनावश्यक इस्तेमाल या फिर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से जुड़कर मनोरंजन करते हैं। इससे कर्तव्य के दौरान पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है। साथ ही पुलिस की छवि खराब होती है।  कानून व्यवस्था बनाए रखने, वीआईपी मूवमेंट, यातायात व्यवस्था, चौक-चौराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। इस दौरान कर्तव्य के प्रति सजग रहना जरूरी है। आदेश में कहा गया है कि समाज को पुलिस से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं, अगर पुलिस ही अपना कर्तव्य सही तरीके से नहीं निभाएगी तो इसका संदेश गलत जाएगा।

नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई 

पढ़ें :- Pentagon Report Revealed : चीन ने LAC पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, हॉवित्जर, मिसाइल और भारी हथियारों के साथ बॉर्डर पर बढ़ा रहा ताकत

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों ​को विशेष परिस्थिति में पुलिस अधिकारी मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर आईजी-डीआईजी, एसएसपी, एसपी और कमांडेंट कार्यालय को आदेश की  कॉपी भेज दी गई है। वहीं आदेश के उल्लंघन करने पर इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...