1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. दो वर्ष का हो जाएगा पॉलिटेक्निक कोर्स, बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया

दो वर्ष का हो जाएगा पॉलिटेक्निक कोर्स, बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया

तकनीकी शिक्षा को मुख्यधारा से जोडऩे और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत पॉलिटेक्निक का दो साल पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 12वीं पास के समकक्ष माना जाएगा।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। तीन वर्ष का पॉलिटेक्निक कोर्स दो वर्ष का हो जाएगा। इससे विद्यार्थियों को तो कोर्स करने में आसानी होगी ही वहीं नौकरी के लिए भी विद्यार्थी प्रयास करने में देरी नहीं करेंगे। बताया गया है कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को इसका प्रस्ताव भेजा है। संभावना है कि प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी प्राप्त हो जाएगी।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

 

विद्यार्थियों को 12वीं पास के समकक्ष माना जाएगा

तकनीकी शिक्षा को मुख्यधारा से जोडऩे और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत पॉलिटेक्निक का दो साल पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 12वीं पास के समकक्ष माना जाएगा। यह प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजा गया है और यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यह व्यवस्था लागू हो सकती है।फिलहाल पॉलिटेक्निक डिप्लोमा तीन साल का होता है और इसे करने के बाद विद्यार्थी सीधे बीई के सेकंड ईयर में प्रवेश के पात्र होते हैं, लेकिन अब तक पॉलिटेक्निक करने वालों को कॉमर्स, आट्र्स या अन्य मेन स्ट्रीम्स में प्रवेश नहीं मिल पाता है, जिससे वे मुख्यधारा की उच्च शिक्षा से कट जाते थे।

इस वजह से कई विद्यार्थी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने से हिचकिचाते हैं, जिससे तकनीकी शिक्षा संस्थानों में दाखिले घटे हैं। वर्तमान में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की संख्या बीस है। इनमें अलग-अलग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाती है। वर्तमान में सरकार विभिन्न विभागों में सब इंजिनयिरों की भर्ती न के बरामबर करती है, जिसकी वजह से छात्रों का रुझाान बेहद कम हुआ है। दो साल के पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए पात्रता मानदंड आमतौर पर 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना होता है। दो साल का पॉलिटेक्निक कोर्स करने से, छात्रों को जल्दी से रोजगार के लिए तैयार किया जा सकता है ।

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...