राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने गृहजनपद कानपुर (Home District Kanpur) पहुंच रहे हैं। शाम 5 बजे राष्ट्रपति से आरएसएस (RSS) के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह, प्रांत संघ चालक ज्ञानेंद्र सचान, विभाग संघचालक डा. श्याम बाबू गुप्ता व प्रांत सहकार्यवाह भवानी भीख मिलने जाएंगे।
कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने गृहजनपद कानपुर (Home District Kanpur) पहुंच रहे हैं। शाम 5 बजे राष्ट्रपति से आरएसएस (RSS) के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह, प्रांत संघ चालक ज्ञानेंद्र सचान, विभाग संघचालक डा. श्याम बाबू गुप्ता व प्रांत सहकार्यवाह भवानी भीख मिलने जाएंगे।
रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) अपने पुराने सहयोगी डॉ. प्रताप नारायण दीक्षित, डॉ. पीएन वाजपेयी और जया मिश्रा भी उनसे मुलाकात करेंगी। भाजपा नेता आनंद राजपाल, इंद्र गुज्जर, अनुराग, आनसंद कुमार, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विनोद अग्रवाल, डॉ. सरस्वती अग्रवाल समेत 32 लोग राष्ट्रपति से मिलेंगे। पूर्व सांसद देवीबख्श सिंह भी उनसे मिलेंगे। इसके साथ ही परौंख, कल्याणपुर और जालौन के भी कई लोग राष्ट्रपति से मिलेंगे।
हेलीपैड पुलिस के घेरे में, सेफ हाउस की जांच
राष्ट्रपति के आगमन से पहले मेहरबान सिंह का पुरवा में हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। हेलीपैड के बगल में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) में सेफ हाउस (Safe House) बनेगा। रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) बुधवार को मेहबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति का ये है कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को विशेष विमान सुबह 11:05 बजे चकेरी एयरपोर्ट कानपुर पहुंचे। यहां स्वागत अभिनंदन के बाद हेलीकॉप्टर से मेहरबान सिंह पुरवा पहुंचेंगे। वहां पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह (Former MP Chaudhary Harmohan Singh) के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।