1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणपति पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की आरती

चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणपति पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की आरती

देश में हर जगह गणेश उत्सव की धूम नजर आ रही है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गणपति पूजन में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में हर जगह गणेश उत्सव की धूम नजर आ रही है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गणपति पूजन में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने गणपति बप्पा की आरती की। इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ अपनी पूरी फैमिली के साथ उपस्थित रहे।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

सीजेआई  आवास पर पीएम मोदी ने किया गणपति पूजन

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा में शामिल हुए। एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री उनके आवास पर पूजा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित पूजा में पारंपरिक मराठी टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...