HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री जी, किसी और को जेल की धमकी से डराइये, हम खांटी बिहारी हैं: तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री जी, किसी और को जेल की धमकी से डराइये, हम खांटी बिहारी हैं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, 75 वर्ष के बुजुर्ग प्रधानमंत्री जी मुद्दों की लोकतांत्रिक एवं चुनावी लड़ाई लड़ने की बजाय एक 34 साल के युवा से डर गए। कह रहे है कि तेजस्वी मुझे हरा रहा है, चुनाव खत्म होते ही उसे जेल में डालूंगा। तेजस्वी के चलते 16 बार बिहार आ चुका हूं, दो रात भी बिहार में बिता दी फिर भी माहौल नहीं बन रहा। उसे जेल में डालूंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे थे, जहां उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को भी घेरा था। प्रधानमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी, किसी ओर को जेल की धमकी से डराइये। हम किसानी क़ौमों के लड़ाके है। हमारे कुल देवता एवं अवतारी पुरुष का जन्म ही जेल में हुआ था।

पढ़ें :- Video: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा, आर्केस्ट्रा देख रहे लोगो पर छज्जा गिरने से कई लोग घायल

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, 75 वर्ष के बुजुर्ग प्रधानमंत्री जी मुद्दों की लोकतांत्रिक एवं चुनावी लड़ाई लड़ने की बजाय एक 34 साल के युवा से डर गए। कह रहे है कि तेजस्वी मुझे हरा रहा है, चुनाव खत्म होते ही उसे जेल में डालूंगा। तेजस्वी के चलते 16 बार बिहार आ चुका हूं, दो रात भी बिहार में बिता दी फिर भी माहौल नहीं बन रहा। उसे जेल में डालूंगा।

उन्होंने आगे लिखा कि, प्रधानमंत्री जी, किसी ओर को जेल की धमकी से डराइये। हम किसानी क़ौमों के लड़ाके है। हमारे कुल देवता एवं अवतारी पुरुष का जन्म ही जेल में हुआ था। यह बिहार है बिहार! और हम है खांटी बिहारी! नौकरी, रोजगार, कमाई-दवाई, पढ़ाई, सिंचाई जैसे मुद्दों पर बात।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...