HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोलीं-भाजपा राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोलीं-भाजपा राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कि भाजपा (BJP) के शासन में संसद, सरहद, सड़क और समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कि भाजपा (BJP) के शासन में संसद, सरहद, सड़क और समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मणिपुर से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जरा सोचिए कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में मारे गए लोगों को आठ महीने बाद जाकर दाह संस्कार नसीब हुआ।

पढ़ें :- जौनपुर के बाद बस्ती में मायावती ने बदला प्रत्याशी,अखिलेश ने बसपा पर बोला बड़ा हमला

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: 4 जून को BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है...ओडिशा में बोले पीएम मोदी

मणिपुर को लेकर जब संसद में सवाल पूछे गए, तो सरकार ने जिम्मेदारी लेने की जगह अनर्गल जवाब दिए। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि अब तो वह संसद भी सुरक्षित नहीं रही, जिसमें प्रधानमंत्री खुद बैठते हैं, लेकिन सवाल पूछने पर करीब 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। भाजपा के राज में संसद, सरहद, सड़क, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। मणिपुर में जातीय हिंसा के शिकार हुए 87 पीड़ितों के शव बुधवार को चुराचांदपुर में दफनाए गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...