HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लो फ्लोर बस खरीद मामले में बढ़ सकती है केजरीवाल सरकार की मुश्किलें

लो फ्लोर बस खरीद मामले में बढ़ सकती है केजरीवाल सरकार की मुश्किलें

दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच अब CBI कर सकती है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत को CBI को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच अब CBI कर सकती है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत को CBI को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि, एलजी सेक्रेटेरियट ऑफिस को इस मामले में शिकायत मिली थी.

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

उसके बाद उपराज्यपाल ने इसकी शिकायत CBI के पास भेजने को मंजूरी दी है. बता दें कि, पिछले दिनों CBI ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और उनके दूसरे ठिकानों पर तलाशी ली थी, जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं.

भाजपा, दिल्ली सरकार पर न केवल शराब नीति बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. गौरतलब है कि, शराब नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर BJP केजरीवाल सरकार को घेरने में जुटी है. इसको लेकर BJP वहां पर विरोध प्रदर्शन भी कर रही है.

 

 

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...