अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''काश जान लेनेवाले मुआवज़े में जीवन भी दे सकते। दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग़ बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे, झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे। जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा?''
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 32 वर्षीय मोहित पांडेय की पुलिस हिरासत में शनिवार को मौत हो गई। इस घटना पर पीड़ित परिवार दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच पीड़ित परिवार ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा?
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”काश जान लेनेवाले मुआवज़े में जीवन भी दे सकते। दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग़ बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे, झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे। जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा?”
काश जान लेनेवाले मुआवज़े में जीवन भी दे सकते।
दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग़ बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे, झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे। जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा?…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 28, 2024
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
बता दें कि, राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत हो गई थी। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवार ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद दी। बच्चों को फ्री शिक्षा देने की बात कही। सरकारी आवास के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला एवं सभासद शैलेंद्र वर्मा परिवार के साथ पहुंचे थे।