HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जनता की समस्याओं का थानों पर प्राथमिकता से हो समाधान…बैठक में डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

जनता की समस्याओं का थानों पर प्राथमिकता से हो समाधान…बैठक में डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

यूपी भाजपा में चल रही खींचतान की खबरे बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान इस खींचतान की खबरों को और हवा दे रही है। इन सबके बीच अब डिप्टी सीएम ने सोमवार को गृह विभाग की बैठक बुला ली। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एसीएस दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर निर्देश दिए गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी भाजपा में चल रही खींचतान की खबरे बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान इस खींचतान की खबरों को और हवा दे रही है। इन सबके बीच अब डिप्टी सीएम ने सोमवार को गृह विभाग की बैठक बुला ली। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एसीएस दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर निर्देश दिए गए।

पढ़ें :- UP by-election: सपा और कांग्रेस के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

डिप्टी सीएम ने इस बैठक की फोटो एक्स पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने सीएम योगी को टैग नहीं किया है। हालांकि, बैठक की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी और यूपी बीजेपी को टैग किया है।

पढ़ें :- एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना इस सरकार के काम करने का नया तरीका : अखिलेश यादव

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, आज विधान परिषद में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार जी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मानसून सत्र के दौरान कानून व व्यवस्था के संबंध में बैठक की और जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से समाधान, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकने तथा साइबर क्राइम से संबंधित बढ़ती हुई घटनाओं को व्यापक तौर पर रोकने के प्रयास करने सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...