1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Breaking: हाईकमान को करना चाहिए था सिद्धू का इस्तीफा मंजूर, स्पष्ट संदेश जाता

Punjab Breaking: हाईकमान को करना चाहिए था सिद्धू का इस्तीफा मंजूर, स्पष्ट संदेश जाता

Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में बीते काफी दिनों से उठापटक चल रही है, जिसके कारण पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस हाईकमान कह लाख नसीहत के बाद भी पार्टी नेताओं के बीच घमासान जारी है। वहीं, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस पद को छोड़ने की मांग उठाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Breaking: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में बीते काफी दिनों से उठापटक चल रही है, जिसके कारण पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस हाईकमान कह लाख नसीहत के बाद भी पार्टी नेताओं के बीच घमासान जारी है। वहीं, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस पद को छोड़ने की मांग उठाई है।

पढ़ें :- LS Election 2nd Phase Voting : नोएडा-गाजियाबाद में कुछ जगहों पर EVM खराब, अमरोहा में मतदान का बहिष्कार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पद से इस्तीफा दे दिया था तो उसे मंजूर कर लेना चाहिए था। इससे हाईकमान का स्पष्ट संदेश जाता।

बता दें कि, पंजाब राज्य के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) बीते तीन महीनों से लगातार कांग्रेस नेतृत्व से खुद को इस जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने का आग्रह कर रहे थे। हालांकि, बावजूद इसके पार्टी उनको लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

अब जब फिर प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के बीच विवाद गहरा गया है तो रावत ने हाथ खड़े कर दिए हैं। रावत जान रहे हैं कि अगर फिर से इस विवाद को सुलझाने में जुटेंगे तो उन्हें अपने राज्य उत्तराखंड में नुकसान उठाना पड़ेगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा में 8 प्रत्याशियों के नाम का किया एलान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...