1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab News: आज दिल्ली जायेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, हाईकामन को देंगे रिपोर्ट

Punjab News: आज दिल्ली जायेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, हाईकामन को देंगे रिपोर्ट

Punjab News: पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ​चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) दिल्ली जा रहे हैं। उधर, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab News: पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ​चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) दिल्ली जा रहे हैं। उधर, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे।

पढ़ें :- Big Breaking : सुप्रीम कोर्ट ने EVM-VVPAT के मिलान की मांग वाली सभी याचिकाओं को किया खारिज

दरअसल, गुरुवार को चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच काफी लंबी बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में किन किन बातों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) हाईकमान को देंगे।

सूत्रों की माने तो सिद्धू ने जिस तरह से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, उससे हाईकमान बेहद ही नाराज है और सिद्धू को ज्यादा भाव देने की कोशिश नहीं करेगा। लिहाजा, इस चरणजीत सिंह ​चन्नी और हाईकामन के बीच बातचीत में नए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है।

गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में हड़कंप मचा हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उधर, सिद्धू ने भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: UP की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...