HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. कार में लगा दीजिए ये डिवाइस, चोरों की बुरी नजर से बची रहेगी आपकी गाड़ी, कोई छू भी नहीं पाएगा

कार में लगा दीजिए ये डिवाइस, चोरों की बुरी नजर से बची रहेगी आपकी गाड़ी, कोई छू भी नहीं पाएगा

मौजूदा समय में कार चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिसकी वजह से लोगों को चिंता लगी रहती है कि कोई उनकी कार न चोरी कर ले। हालांकि महंगी गाड़ियों में कार सुरक्षा के लिए कुछ फीचर्स पहले से मौजूदा होते हैं, जबकि सस्ती गाड़ियों में ये फीचर्स नहीं मिलते। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसा खास गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत बेहद कम हैं, लेकिन ये गैजेट्स कार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त हैं। जिन्हें लगाकर आप निश्चिंत रह सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Anti Theft Devices: मौजूदा समय में कार चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिसकी वजह से लोगों को चिंता लगी रहती है कि कोई उनकी कार न चोरी कर ले। हालांकि महंगी गाड़ियों में कार सुरक्षा के लिए कुछ फीचर्स पहले से मौजूदा होते हैं, जबकि सस्ती गाड़ियों में ये फीचर्स नहीं मिलते। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसा खास डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत बेहद कम हैं, लेकिन ये डिवाइस कार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त हैं। जिन्हें लगाकर आप निश्चिंत रह सकते हैं।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

ये सेफ्टी डिवाइस कार की करेंगे सुरक्षा 

जीपीएस ट्रैकर (GPS Tracker): चोरी हुए कार की लोकेशन पता लगाने या फिर आपने अपनी कार किसी दूसरे को चलाने के लिए दी हैं तो उसकी ट्रैकिंग आप जीपीएस ट्रैकर के जरिये कर सकते हैं। इस छोटे से डिवाइस को कार के अंदर किसी छिपे हुए जगह पर लगा सकते हैं। आप एक अच्छे ब्रांड के जीपीएस ट्रैकर 1,000 रुपये से 3,500 रुपये में खरीद सकते हैं।

मोशन सेंसर अलार्म (Motion Sensor Alarm): मोशन सेंसर अलार्म वायुमंडल में होने वाले परिवर्तन की जानकारी भेजता है जैसे कि कोई वस्तु, या कोई व्यक्ति मोशन सेंसर के आसपास से गुजरता है या फिर तोड़फोड़ करता है तब ये अलर्ट जनरेट करता है और इसका उपयोग भी सिक्योरिटी डिवाइसों में और स्मार्ट होम डिवाइसों में किया जाता है। कई नई कारें, मोशन सेंसर अलार्म के साथ आ रही हैं, लेकिन पुरानी गाड़ियों में ये देखने को नहीं मिलता। आप इसे एक्सेसरीज के तौर पर अपनी कार में लगवा सकते हैं। मोशन सेंसर अलार्म आपको 1,500 से 2,500 रुपये में मिल जाएगा।

स्टीयरिंग लॉक (Steering Lock): कार को चोरी से बचाने के लिए सबसे बेहतर और सस्ता उपाय स्टीयरिंग लॉक है। चोरों के लिए इन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल होगा, इसलिए वह कार को आसानी से चोरी नहीं कर पाएंगे। कार के लिए स्टीररिंग लॉक आपको 800-1200 रुपये में मिल जाएगा।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

टायर क्लैंप (Tyre Clamp) : कार के पहिये पर लगाया जाने वाला टायर क्लैंप भी कार को चोरी से बचाने का बेहद सस्ता उपाय है। क्लैंप चाबी से लगता और खुलता है और यह पूरी तरह मजबूत स्टील से बना होता है इसलिए इसे तोड़ पाना भी मुश्किल होता है. एक अच्छी क्वालिटी का टायर क्लैंप आपको 1000-1200 रुपये में मिल जाएगा। आप कार के चारों पहियों पर क्लैंप लगा सकते हैं।

डोर हैंडल शॉकर (Door Handle Shocker): डोर हैंडल शॉकर एक ऐसा डिवाइस है, जिसे अगर आप अपनी कार में लगाते हैं तो जब भी कोई आपकी कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करेगा तो उसे जोरदार झटका लगेगा। इस डिवाइस को आप मैकेनिक की मदद से अपनी कार में इनस्टॉल करवा सकते हैं। ये कम कीमतों में बाजार में उपलब्ध है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...