बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) और अभिनेता जैकी श्रॉफ (jackie shroff) की आने वाली तमिल फिल्म कोटेशन गैंग का टीजर रिलीज हो गया है। कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं।
‘Quotation Gang’ Teaser release: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) और अभिनेता जैकी श्रॉफ (jackie shroff) की आने वाली तमिल फिल्म कोटेशन गैंग का टीजर रिलीज हो गया है। कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं।
आपको बता दें , इस फिल्म में जैकी श्रॉफ(jackie shroff) , प्रियामणि (Priyamani), सारा अर्जुन (Sara Arjun) और विकास वारियर (Vikas Warrior) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
फिल्म कोटेशन गैंग का लेखन-निर्देशन विवेक के कन्नन ने किया है, जबकि गायत्री सुरेश के साथ मिलकर उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। कोटेशन गैंग का टीजर तमिल के अलावा तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया हैं।