HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. R G Kar Medical College and Hospital : 51 डॉक्टर्स को जांच समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी, माहौल खराब करने का आरोप

R G Kar Medical College and Hospital : 51 डॉक्टर्स को जांच समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी, माहौल खराब करने का आरोप

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) ने 51 चिकित्सकों (51 Doctors) को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 11 सितंबर को जांच समिति के सामने पेश होने को कहा गया है। उन पर संस्थान के लोकतांत्रिक माहौल को खतरे में डालने, डराने-धमकाने की संस्कृति को बढ़ावा देने और काम करने वाले माहौल को खराब करने का आरोप है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) ने 51 चिकित्सकों (51 Doctors) को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 11 सितंबर को जांच समिति (Investigation Committee) के सामने पेश होने को कहा गया है। उन पर संस्थान के लोकतांत्रिक माहौल को खतरे में डालने, डराने-धमकाने की संस्कृति को बढ़ावा देने और काम करने वाले माहौल को खराब करने का आरोप है। अस्पताल प्राधिकरण ने नोटिस में कहा है कि उन्हें समिति के सामने अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी।

पढ़ें :- IPL Auction 2025 Day 2 : टीमें दूसरे दिन स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बदल सकती है किस्मत

आरजी कर अस्पताल (R G Kar Hospital) की विशेष परिषद समिति (Special Council Committee) के निर्णय के मुताबिक, जांच समिति की ओर से बुलाए जाने तक उन 51 डॉक्टर्स के लिए संस्थान के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है। नोटिस पर अस्पताल के प्रिंसिपल का हस्ताक्षर है। नोटिस में कहा गया है कि उनके लिए कॉलेज की गतिविधियों में भाग लेना प्रतिबंधित है। सूची में वरिष्ठ रेजिडेंट, हाउस स्टाफ, इंटर्न और प्रोफेसर शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...