HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाषण का अंश हटाने पर भड़के राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

भाषण का अंश हटाने पर भड़के राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटा दिया गया। इसको लेकर उनहोंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटा दिया गया। इसको लेकर उनहोंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए।

पढ़ें :- VIDEO : राहुल गांधी से जब अचानक मिलने पहुंचे एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी, जानिए क्या है मामला?

राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिख कर अपने भाषण का हिस्सा रिकॉर्ड से हटाए जाने पर हैरानी जताई है। साथ ही भेदभाव का आरोप भी लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सारी बातें नियम के अंतर्गत कही फिर भी उनके हिस्से को हटाया गया जबकि अनुराग ठाकुर के भाषण के हिस्से को नहीं हटाया गया।

उन्होंने लिखा, इस संदर्भ में मैं अनुराग ठाकुर के भाषण की ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिनका भाषण आरोपों से भरा था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से केवल एक शब्द हटाया गया है! आपके प्रति सम्मान के साथ, इस तरह चुनकर शब्दों को हटाना तर्कों के इतर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...