HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रेल हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा-रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है

रेल हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा-रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Train Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है।

पढ़ें :- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी की निंदा, तो विपक्ष ने किया हंगामा,सदन कल तक स्थगित

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है।

आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है-एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Speaker Election : राहुल गांधी ने स्पीकर को दी बधाई, कहा- भरोसा है ओम बिरला हमारी आवाज उठाने देंगे

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...