पंजाब एकता पार्टी के तीन विधायकों ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी पार्टी काे कांग्रेस के साथ विलय की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस के पंजाब प्रभारी महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।
नई दिल्ली । पंजाब एकता पार्टी के तीन विधायकों ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी पार्टी काे कांग्रेस के साथ विलय की घोषणा की।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पंजाब विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता व भोलत से पंजाब एकता पार्टी के विधायक सरदार सुखपाल सिंह खैरा, पार्टी के मौर के विधायक सरदार जगदेव सिंह और भदौर से पार्टी विधायक निर्मल सिंह ने आज दोपहर श्री गांधी से उनके 12 तुगलक लेन आवास पर मुलाकात की और कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के विलय की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस के पंजाब प्रभारी महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।