HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कैब ड्राइवर की राहुल गांधी ने सुनी समस्या, परिवार से भी मिले, कहा-आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम

कैब ड्राइवर की राहुल गांधी ने सुनी समस्या, परिवार से भी मिले, कहा-आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी अक्सर आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हैं। कभी वो बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंच जाते हैं तो कभी राजगीर मिस्त्री से मुलाकात करते हुए दिखते हैं। अब उन्होंने Uber यात्रा दौरान सुनील उपाध्याय से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी अक्सर आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हैं। कभी वो बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंच जाते हैं तो कभी राजगीर मिस्त्री से मुलाकात करते हुए दिखते हैं। अब उन्होंने Uber यात्रा दौरान सुनील उपाध्याय से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही सुनील के परिवार से भी राहुल गांधी ने मुलाकात की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

राहुल गांधी ने बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम-ये है भारत के gig workers की व्यथा! सुनील उपाध्याय जी के साथ एक Uber यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के Cab drivers और Delivery agents जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया।

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है-न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी-और INDIA जनबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...