HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के मुखर्जी नगर में UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

दिल्ली के मुखर्जी नगर में UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लगातार दिल्ली में दौरा कर रहे हैं। गुरुवार राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल पूछे। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी इस दौरान मौजूद थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों लगातार दिल्ली में दौरा कर रहे हैं। गुरुवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल पूछे। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी इस दौरान मौजूद थे।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं। बता दें कि, मुखर्जी नगर उत्तरी दिल्ली का एक इलाका है। यहां पर ज्यादातर छात्र रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इसे कोचिंग हब के नाम से भी जाना जाता है।

इन्ही छात्रों से चर्चा करने के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए। बता दें इससे पहले मंगलवार की रात को भी राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर अचानक से निकल पड़े थे। इस दौरान उन्होंने बंगाली मार्केट में पानी पूरी का स्वाद लेने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात भी की और उनका हालचाल जाना।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...