1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से आए कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा-इनकी आवाज हम पूरी मजबूती से उठाएंगे

राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से आए कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा-इनकी आवाज हम पूरी मजबूती से उठाएंगे

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से आए कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मुलाकात की वीडियो को कांग्रेस के सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से आए कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मुलाकात की वीडियो को कांग्रेस के सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से आए कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इन कर्मचारियों को टेन्योर आधारित कर काम पर रखा जा रहा है। सिर्फ इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 511 स्किल्ड कर्मचारियों के पद हैं, जिनमें से 500 खाली हैं, लेकिन फिर भी इन नए रिक्रूट्स को उन पदों में शामिल नहीं किया गया है।

ऐसा इसलिए ताकि इन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाए, अस्थायी रूप से काम करवाया जाए और मौका आने पर निकाल दिया जाए। हम इनके साथ हो रहे इस भेदभाव के खिलाफ खड़े हैं, इनकी आवाज पूरी मजबूती से उठाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...