राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है! पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है'।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर युवाओं के रोज़गार को चोरी करने का आरोप लगाया है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी मध्य प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि, नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है?
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है! पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है’।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है!
पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है। pic.twitter.com/ZPLL9pPwjG
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2023
प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं। नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है? नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है?
इस साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि, मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। सत्ताधारी भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है।