HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-ये हमारे देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं

राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-ये हमारे देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं

राहुल गांधी ने कहा, हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपए डालेंगे। नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला। उस पैसे से उन्होंने अमेरिका, दुबई में जमीन खरीदी, बिजनेस किया। लेकिन जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो आप शर्ट, पैंट, जूता, मोटर साईकल खरीदेंगे। जैसे ही आप ये सब खरीदना शुरू करेंगे, वैसे ही हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी। और उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमृतसर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पंजाब के अमृतसर से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे संविधान की नींव में गुरु नानक जी, भगवान बुद्ध, बसवन्ना जी की सोच है। गुरु नानक देव जी ने कहा था- सभी समान हैं, सभी का सम्मान होना चाहिए, सभी के साथ प्यार से रहना चाहिए। हिंदुस्तान का संविधान भी यही कहता है। लेकिन, नरेंद्र मोदी और BJP हमारे देश के संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

उन्होंने आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। मुझे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान किसानों ने 3 बातें कही..किसानों का कर्ज माफ नहीं होता, फसलों का सही दाम नहीं मिलता, फसल बीमा का पैसा नहीं मिलता…इसलिए INDIA की सरकार..किसानों का कर्ज माफ करेगी, MSP की कानूनी गारंटी देगी और फसल बीमा की नई रूप-रेखा तैयार करेगी।

राहुल गांधी ने कहा, हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपए डालेंगे। नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला। उस पैसे से उन्होंने अमेरिका, दुबई में जमीन खरीदी, बिजनेस किया। लेकिन जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो आप शर्ट, पैंट, जूता, मोटर साईकल खरीदेंगे। जैसे ही आप ये सब खरीदना शुरू करेंगे, वैसे ही हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी। और उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

 

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...