कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सरकारी आवास को आज आधिकारिक रूप से खाली कर दिया है। उन्होंने सरकारी आवास की चाबी को अधिकारियों को सौंपी दी है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने सरकारी आवास को आज आधिकारिक रूप से खाली कर दिया है। उन्होंने सरकारी आवास की चाबी को अधिकारियों को सौंपी दी है। इस मौके पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहीं। सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ‘सच बोलने की कीमत चुकाई’ हैं’। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि, भाई ने जो बोला वो सच है। उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये सब हो रहा है वो बहुत हिम्मत वाले हैं..मैं भी उनके साथ हूं।
लोकसभा सदस्यता जाने के बाद खाली कराया गया आवास
बता दें कि,मानहानि केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कोर्ट ने दोषी पाया था और दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गयी थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होने पर उनकी सदस्यता रद्द हो जाती है।
Today @RahulGandhi vacates his home at TughlaqLane in response to the LokSabha Secretariat’s order. The Court gave him 30 days to appeal &the HC or SC could still reinstate him, but his exemplary gesture to move out shows his respect for the rules. #Respect #MeraGharAapkaGhar
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 22, 2023
नियमों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सरकारी बंगला खाली करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट पर लिखा- “राहुल गांधी ने लोकसभा के आदेश पर तुगलक लेन में स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली कर चुके हैं। अदालत ने उन्हें अपील के लिए 30 दिन का समय दिया था। एचसी या एसीसी उन्हें पुनः बहाल कर सकती है, लेकिन उनका बंगला छोड़ने का निर्णय, नियमों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।”