HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी ने कहा संसद में चर्चा नहीं करने देना दुर्भाग्यपूर्ण, बिरला बोले- यहां नहीं होता कोई बटन

राहुल गांधी ने कहा संसद में चर्चा नहीं करने देना दुर्भाग्यपूर्ण, बिरला बोले- यहां नहीं होता कोई बटन

लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu in Lok Sabha) के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नीट मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने नीट मामले में चर्चा की मांग की। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नीट का मुद्दा उठाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का माइक बंद कर दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu in Lok Sabha) के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नीट मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने नीट मामले में चर्चा की मांग की। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नीट का मुद्दा उठाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का माइक बंद कर दिया गया। हालांकि, मामला शांत न होता देख लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के पर राहुल गाांधी (Rahul Gandhi)  ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है जो देश में लाखों परिवारों को परेशान कर रहा है।

पढ़ें :- आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है...जडेजा के संन्यास पर पीएम मोदी ने भविष्य के लिए दी​ शुभकामनाएं

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें आज संसद में नीट परीक्षा और पेपर लीक के मुद्दे पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई। यह एक गंभीर चिंता का विषय है जो पूरे भारत में लाखों परिवारों को परेशान कर रहा है। राहुल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बहस करने और छात्रों को वह सम्मान देने का आग्रह करते हैं जिसके वे हकदार हैं।

इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समझाया कि पीठासीन अध्यक्ष के पास कोई बटन नहीं होता जिससे माइक बंद किया जाता है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं। हालांकि, विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मामला शांत न होता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

केवल लोकसभा में ही नहीं बल्कि राज्यसभा में भी नीट मामले को लेकर चर्चा की मांग करने पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का माइक बंद कर दिया। कांग्रेस ने इसे तानाशाही करार दिया। कांग्रेस ने एक पोस्ट में कहा कि जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , युवाओं की आवाज सदन में उठा रहे हैं, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश रची जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...