HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rail Accident in Sultanpur : दो मालगाड़ियों की टक्कर से 6 डिब्बे पटरी से उतरे, जानें कौन सी ट्रेनें निरस्‍त या डायवर्ट हुईं?

Rail Accident in Sultanpur : दो मालगाड़ियों की टक्कर से 6 डिब्बे पटरी से उतरे, जानें कौन सी ट्रेनें निरस्‍त या डायवर्ट हुईं?

यूपी (UP) के सुल्‍तानपुर में गुरुवार सुबह दो मालगाडि़यां आपस में टकरा गयीं। गाडि़यों के कई डिब्‍बे से पटरी से उतर गए। इस वजह से रायबरेली और प्रतापगढ़ की ओर जाने वाला रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, जिससे कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ को निरस्‍त कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। यूपी (UP) के सुल्‍तानपुर में गुरुवार सुबह दो मालगाडि़यां आपस में टकरा गयीं। गाडि़यों के कई डिब्‍बे से पटरी से उतर गए। इस वजह से रायबरेली और प्रतापगढ़ की ओर जाने वाला रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, जिससे कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ को निरस्‍त कर दिया गया है। अगर आप संबंधित रेलवे रूट पर सफर करने की तैयारी कर रह रहें हैं तो निरस्‍त और डायवर्ट ट्रेनों की जानकारी देखकर ही घर से निकलें। रेलवे के अनुसार हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पढ़ें :- Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer, Northern Railway) दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने बताया कि लखनऊ डिवीजन के सुल्‍तानपुर स्टेशन के पास आज सुबह करीब साढ़े पांच दो मालगाडि़या टकरा गयीं। इस वजह से 11 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए प्रतापगढ़ और रायबरेली की ओर जाने जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट या निरस्‍त किया गया है।

ये ट्रेनें निरस्‍त या डायवर्ट हुईं

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

22418 वाराणसी महामना एक्‍सप्रसेव डायवर्ट, 19313 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 13240 कोटा पटना एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 13414 फरक्‍का एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 20401 लखनऊ सुपरफास्‍ट शटल निरस्‍त, 04381 अयोध्‍या कैंट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल निरस्‍त, 14234 सूरयू एक्‍सप्रेस सीमित दूरी तक, 22183 साकेत सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 12238 बेगमपुरा एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 19669 पाटिलपुत्र हमसफर एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 12328 उपासना एक्‍सप्रेस डायवर्ट, 20402 वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस निरस्‍त।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...