नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), सेंट्रल रेलवे (Central Railway) और वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway) ने ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन आवेदन मंगाए हैं। ऐसे में रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये सुनहरा मौका है।
पदों का विवरण
वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway)- 561 पद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) SPORTS QUOTA- 26 पद
सेंट्रल रेलवे (Central Railway)- 2532 पद
कुल पदों की संख्या- 3119
ऐसे करें आवेदन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार 23 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है। SECR Sports Quota Recruitment 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। भर्ती मेरिट लिस्ट के जरिए की जाएगी।