बॉलीवुड फेमस स्टार राज बब्बर (Raj Babbar) आप अपना 70 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. राज बब्बर (Raj Babbar) का जन्म 23 जून 1952 उत्तर प्रदेश के टूंडला में हुआ था. साल 1982 में राज बब्बर को फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन से रिप्लेस कर दिया गया था।
Raj Babbar Birthday Special: बॉलीवुड फेमस स्टार राज बब्बर (Raj Babbar) आप अपना 70 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। राज बब्बर (Raj Babbar) का जन्म 23 जून 1952 उत्तर प्रदेश के टूंडला में हुआ था। साल 1982 में राज बब्बर को फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन से रिप्लेस कर दिया गया था।
आपको बता दें, इसी साल फिल्म नमक हलाल में राज बब्बर को रोल मिला था हालाँकि बाद में यह रोल शशि कपूर को दे दिया गया। आज राज कपूर का जन्मदिन है। आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता व राजनेता राज बब्बर आज 70 साल के हो गए।
उन्होंने 40 से अधिक के फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्में कीं और कई फिल्में उनके हाथ से निकल भी गईं। बीते समय में एक साक्षात्कार के दौरान राज बब्बर ने उन फिल्मों का जिक्र किया था जिसमें उन्हें बतौर लीड फाइनल किया गया, लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार
उन्होंने यह इंटरव्यू साल 2016 में दिया था। उस दौरान राज बब्बर ने बताया था साल 1982 की फिल्म शक्ति में अमिताभ द्वारा उनकी जगह ली गई थी, जिसमें उनकी भावी पत्नी स्मिता पाटिल भी थीं। केवल इतना ही नहीं बल्कि उसी साल नमक हलाल में भी उन्हें शशि कपूर द्वारा रिप्लेस कर दिया गया।
आप सभी जानते ही होंगे कि इन दोनों ही फिल्मों में स्मिता ने भी अभिनय किया था। वहीं फिल्म शक्ति में रिप्लेस किए जाने को लेकर राज बब्बर ने कहा था। “यह सच है। मैं दिल्ली में नाटक करता था। सलीम-जावेद ने मुझे ले गए। मेरा स्क्रीनटेस्ट हुआ और उसे दिलीप कुमार साहब को दिखाया गया जिन्होंने फिल्म में अमिताभ के पिता की भूमिका निभाई थी। रमेश सिप्पी निर्देशक थे।”
इसी के साथ राज बब्बर ने बताया, ‘फिल्म के लिए मुझे चुना गया था। लेकिन मुझे फिल्म से हटा दिया गया।” यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि निर्माताओं ने सोचा था कि अमिताभ अधिक कमाई करवाएंगे। यह सही है, वह उस समय एक स्टार थे और मैं बिल्कुल नया चेहरा था।’
वहीं इसके बाद राज बब्बर ने नमक हलाल से निकाले जाने के सवाल पर कहा, ‘उन्हें नमक हलाल में शशि कपूर से रिप्लेस किया गया था। मेरे साथ ऐसे हादसे होते रहे। जो मुझे मिलना चाहिए था वो छिन के कोई और ले जाता था। लेकिन छिन के नहीं कहूंगा। (ये दुर्घटनाएं) मेरे साथ बहुत हुआ करती थीं। मैं जो चाहता था, कोई मुझसे छीन लेता था। प्रकाश मेहरा ने मुझे दो फिल्मों के लिए साइन किया था, उनमें से एक नमक हलाल थी।’ वैसे आपको पता हो स्मिता पाटिल राज बब्बर की दूसरी पत्नी थीं और बेटे को जन्म देने के कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।