कुछ ऐसा ही कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एक बयान दिया है। जिसमें वे अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।
फिर दहाड़े, “इनको डंडों से सुधारा जाएगा
ठाकुरों से जो भी टकराया वो मारा जाएगा
कुछ ऐसा ही कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एक बयान दिया है। जिसमें वे अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।
आप को बता दें कि वहीं कुड़ां के राजा भैया ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जनकर हमला बोला। कहा कि पिछली सरकार की तुलना में योगी सरकार काफी ज्यादा काम किया है।
जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ-साथ, राजा भैया पर भी जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कुंडा में बदलाव होगा, और इस बार कुंड़ा में कुंडी लगयी जाएगी।
विधानसभा सीट से करीब 15 साल बाद राजा भैया के खिलाफ सपा ने उम्मीदवार उतारा है।समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है जो राजा भैया के पुराने सहयोगी रहे हैं।
ये समझते हैं कि ठाकुर से उलझना खेल है
ऐसे पाजी का ठिकाना घर नहीं है, जेल है”
इसी बात को साबित करते हुए कुंडा के राजा भैया ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने अपने समर्थकों के सामने कहा कि किसी माई के लाल में हैसियत नहीं कि कुंडा में कुंडी लगा पाए। ऐसा करने के लिए उनकी सात पीढ़िया भी कम पड़ जाएँगी
कुंडा और आसपास के इलाके के लोगों के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ‘दरबार’ ही सबसे बड़ी अदालत है। यहां बाकायदा सुनवाई की जाती है। दोनों पक्षों में जिरह होती है और अंत में राजा भैया का फैसला ‘अंतिम’ फैसला माना जाता है। किसी की क्या जुर्रत जो राजा के फैसले पर नाराजगी जता दे। राजा के फैसले के बाद और कहीं अपील की इजाजत नहीं होती है। इसे राजा का खौफ कहें या फिर सम्मान। फिलहाल तो कुंडा की सच्चाई यही है।
राजा भैया इस बार भी चुनावों में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने नारा दिया था कि जीत का अंतर एक लाख से ज़्यादा होगा, तो वही करके दिखाया है। इस बार जनता का नारा है कि जीत का अंतर डेढ़ लाख होगा, तो वहीं होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं 6 बार से लगातार विधायक हूं और हर बार जनता के प्यार और स्नेह के कारण जीत का अंतर बढ़ता है।