आगामी चुनावों को लेकर पार्टिया अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रसार कर रही है। इसी क्रम में भाजपा पार्टी के राजस्थान के कुछ नेताओं के उम्मीदों पर पार्टी ने पानी भेर दिया है।
जयपुर। आगामी चुनावों को लेकर पार्टिया अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रसार कर रही है। इसी क्रम में भाजपा पार्टी के राजस्थान के कुछ नेताओं के उम्मीदों पर पार्टी ने पानी भेर दिया है। राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही नेताओं की पार्टी में एंट्री होगी। इसके लिए बाकायदा एक कमेटी गठित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी पार्टी से निष्कासित हैं। हाल ही में वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे के दौरान भाटी खासे सक्रिय दिखाई दिए थे। जिसके बाद से आशांका जताई जा रही था कि उनको जलेद ही पार्टी में शामिल किया जाएगा। लेकिन केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल से उनकी अदावत उन्हें भारी पड़ गई है। मेघवाल समर्थक उनका एक वीडियो वायरल कर रहे हैं। उसमें वे कथित तौर पर दलितों के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं।
इस चुनाव में कई नेताओं चर्चा काफी तेजी से बताई जा रही है। लेकिन पार्टी ने फैसला लिया है कि कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। सब कुछ आराम से किया जाएगा।