उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा (Rajesh Verma, President of Uttar Pradesh Backward Classes State Commission) ने वैश्य जाति (Vaishya Caste) को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के अनुरोध पर सर्वे कराने का फैसला किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा (Rajesh Verma, President of Uttar Pradesh Backward Classes State Commission) ने वैश्य जाति (Vaishya Caste) को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के अनुरोध पर सर्वे कराने का फैसला किया है। इस निर्णय के तहत वैश्य जाति (Vaishya Caste) के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्तर का अध्ययन किया जाएगा।
आयोग का शोध दल 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हरदोई जिले का भ्रमण करेगा। विभिन्न तहसीलों, कस्बों और गांवों में जाकर वैश्य जाति से संबंधित आंकड़े और जानकारी इकट्ठा करेगा। इस शोध दल में शोध अधिकारी कृष्ण कुमार, अपर शोध अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह और राधेकृष्ण शामिल हैं।
सर्वे में करें सहयोग
पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष (President of Uttar Pradesh Backward Classes State Commission) ने वैश्य जाति (Vaishya Caste) के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शोध दल को जानकारी उपलब्ध कराएं और सर्वे में सहयोग करें। यह अध्ययन वैश्य जाति (Vaishya Caste) की सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थिति को समझने और अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आधार तैयार करने में सहायक होगा।