HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राजपथ का नाम अब हुआ ‘कर्तव्य पथ’, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

राजपथ का नाम अब हुआ ‘कर्तव्य पथ’, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

दिल्ली के राजपथ को अब ‘कर्तव्य पथ‘ के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को इसको लेकर हुई एनडीएमसी की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। लिहाजा, राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की सड़क को अब ‘कर्तव्य पथ‘ के नाम से ही जाना जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के राजपथ को अब ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को इसको लेकर हुई  नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। लिहाजा, राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की सड़क को अब ‘कर्तव्य पथ‘ के नाम से ही जाना जाएगा।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया था कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है, जिसके बाद परिषद की बैठक में भी इसे मंजूरी मिल गई। राजपथ के नाम को ‘कर्तव्य पथ‘ किए जाने का लेकर मीनाक्षी लेखी ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम आजादी के बाद औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाते रहे।

राजपथ दिखाता है कि आप राजा के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमें साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा। इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...