पश्चिम बंगाल की 6 सीट, गुजरात की तीन और गोवा से एक सीट के लिए मतदान कराया जाना था। 11 उम्मीदवारों में से 6 टीएमसी और पांच भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।
Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) समेत 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनके खिलाफ खड़े उम्मीदर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद ये निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ ही अब राज्यसभा में सत्तापक्ष की संख्या 93 हो गयी है। बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को जो वोटिंग कराई जानी थी, वह नहीं होगी।
पश्चिम बंगाल की 6 सीट, गुजरात की तीन और गोवा से एक सीट के लिए मतदान कराया जाना था। 11 उम्मीदवारों में से 6 टीएमसी और पांच भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। डेरेक ओब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले टीएमसी नेताओं में सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्राकाश बारिक शामिल हैं। अब उच्च सदन में बीजेपी और सहयोगी दलों की कुल सीटें 105 हो गई हैं, जबकि कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है।
दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए जयशंकर
गुजरात की जिन तीन राज्यसभा सीटों का अगले महीने कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें से दो पर बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबू भाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को उम्मीदवार बनाया था और एक सीट पर एस जयशंकर उम्मीदवार थे। विपक्ष की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं होने के चलते तीनों उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं।