राज्यसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) की ओर से राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Congress MP Mallikarjun Kharge) पर लगाए गए गंभीर आरोपों को निराधार बताया और सदन के नेता से स्पष्टीकरण की मांग की।
नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) की ओर से राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Congress MP Mallikarjun Kharge) पर लगाए गए गंभीर आरोपों को निराधार बताया और सदन के नेता से स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने भाजपा सांसद (BJP MP) से माफी मांगने को भी कहा है।
इस दौरान खरगे ने कहा कि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की ओर से मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों से मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। खरगे ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से उनके खिलाफ लगाए गए ‘बेबुनियाद’ आरोपों को साबित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने दावों को साबित नहीं कर सकते तो आपको संसद में आने का कोई अधिकार नहीं है। आप इस्तीफा दे दीजिए। इसके साथ ही अगर भाजपा सांसद (BJP MP) आरोप साबित कर देते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे।