एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) की शिकायत के बाद एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ मानहानि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Rakhi- Sherlyn Controversy : एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) की शिकायत के बाद एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ मानहानि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
आपको बता दें, शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) ने सावंत पर मानहानिकारक (defamatory on sawant) और आपत्तिजनक टिप्पणी करने और निर्देशक साजिद खान का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जिनके खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने पहले छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सावंत और उनके वकील के खिलाफ अंबोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 500 (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अभी सावंत को जांच के लिए नहीं बुलाया है.