HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए, सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की PIL, जानें कब होगी सुनवाई?

राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए, सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की PIL, जानें कब होगी सुनवाई?

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को राम सेतु (Ram Setu) को राष्ट्रीय धरोहर घोषित (Declared a National Heritage) करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि वह फरवरी में सुनवाई करेगी, जिसमें राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को राम सेतु (Ram Setu) को राष्ट्रीय धरोहर घोषित (Declared a National Heritage) करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि वह फरवरी में सुनवाई करेगी, जिसमें राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की गई है। कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) और जस्टिस पीएस नरसिम्हा (Justice PS Narasimha) की बेंच ने कहा कि इस मामले में तत्काल सुनवाई नहीं की जा सकती, क्योंकि फिलहाल संविधान पीठ में सुनवाई जारी है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

भाजपा नेता स्वामी ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल (SG) ने इस मामले में जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई है और कैबिनेट सचिव को इस पर समन जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसजी तुषार मेहता (SG Tushar Mehta) ने 12 दिसंबर तक जवाबी एफिडेविट फाइल करने की बात कही थी। लेकिन जवाब अब तक दाखिल नहीं किया गया है। पहले कहा गया था कि सरकार का जवाब तैयार है।

स्वामी की इन दलीलों पर मेहता ने कहा कि इस मांग पर चर्चा जारी है और सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मामले में फरवरी के पहले हफ्ते में सुनवाई की जाए। राम सेतु (Ram Setu) , तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट से पांबन द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट से दूर मन्नार द्वीप के बीच चूने के पत्थरों की एक श्रृंखला है। इसे आदम का पुल भी कहा जाता है।

भाजपा नेता ने कहा था कि वह मुकदमें का पहला दौर जीत चुके हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार ने राम सेतु (Ram Setu) के अस्तित्व को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि संबंधित केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांग पर विचार करने के लिए 2017 में बैठक बुलाई थी लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ। भाजपा नेता ने इससे पहले की यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में विवादास्पद सेतुसमुद्रम पोत मार्ग परियोजना (Controversial Sethusamudram Shipping Project) के खिलाफ अपनी जनहित याचिका में रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित (Ram Setu Declared a National Heritage) करने का मुद्दा उठाया था।

मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में पहुंचा, जिसने 2007 में रामसेतु (Ram Setu)  पर परियोजना के लिए काम रोक दिया। तब केंद्र ने कहा था कि उसने परियोजना के ‘सामाजिक-आर्थिक नुकसान’ पर विचार किया और वह राम सेतु (Ram Setu)  को क्षति पहुंचाए बिना पोत मार्ग परियोजना का दूसरा मार्ग खोजना चाहती है। अदालत ने तब सरकार को नया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था।

पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...